शपूरजी पलोनजी ग्रुप (SP Group) ने अपने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) होल्डर्स से कुछ प्रतिबंधात्मक शर्तों को हटाने की मंजूरी मांगी है। ऐसा इसलिए ताकि ग्रुप की स्टर्लिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड ने टाटा संस के शेयरों को गिरवी रखकर जो लोन लिया है, उसे रीफाइनेंस किया जा सके। मनीकंट्रोल को यह जानकारी NCD होल्डर्स को भेजे गए एक नोटिस से मिली है। एसपी ग्रुप ने यह आग्रह ऐसे समय में किया है, जब ग्रुप की एक कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक ने एफकॉन इंफ्रा के आईपीओ और गोपालपुर पोर्ट में ग्रुप की हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप को बेचकर एनसीडी का 14300 करोड़ रुपये चुका दिया।
