नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक लगभग 60,000 करोड़ रुपये उधार ले सकती है। यह संभावना कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाईएस चक्रवर्ती ने मनीकंट्रोल के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जताई है। उन्होंने कहा कि हमने पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में लगभग 50,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। चूंकि डिस्बर्समेंट अधिक होगा, इसलिए हम इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही अक्टूबर-मार्च में लगभग 60,000 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर तक श्रीराम फाइनेंस की कुल उधारी 1.65 लाख करोड़ रुपये थी।
