जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) अमेरिका की चिप डिजाइनर एंपीयर कंप्यूटिंग एलएलसी को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। बातचीत एडवांस्ड स्टेज में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि सॉफ्टबैंक की डील से एंपीयर की वैल्यूएशन लगभग 6.5 अरब डॉलर हो सकती है। इसमें कर्ज भी शामिल है। एंपीयर कंप्यूटिंग एलएलसी में ओरेकल कॉर्प का भी पैसा लगा है।
