Get App

Sony Pictures Networks India को मिला नया MD और CEO, गौरव बनर्जी लेंगे एनपी सिंह की जगह

Sony Pictures Networks India ने 24 जून को बयान में कहा कि बनर्जी, एन पी सिंह की जगह लेंगे, जो 25 साल के कार्यकाल के बाद नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे। बनर्जी के कार्यभार संभालने के बाद ही सिंह नई भूमिका संभालेंगे। इससे वित्त वर्ष के अंत तक वह इस बदलाव के लिए सपोर्ट दे सकेंगे। SPNI की पेरेंट कंपनी जापान की सोनी ग्रुप कॉर्प है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 12:54 PM
Sony Pictures Networks India को मिला नया MD और CEO, गौरव बनर्जी लेंगे एनपी सिंह की जगह
एनपी सिंह ने SPNI के MD और CEO का पद छोड़ने का फैसला किया है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) को नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ मिल गया है। कंपनी ने डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव गौरव बनर्जी को यह जिम्मेदारी दी है। उनकी नियुक्ति 26 अगस्त या उससे पहले से प्रभावी होगी। यह नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा। SPNI ने 24 जून को बयान में कहा कि बनर्जी, एन पी सिंह की जगह लेंगे, जो 25 साल के कार्यकाल के बाद नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे।

इस साल मई में खबर आई थी कि एनपी सिंह ने SPNI (Sony Pictures Networks India) के MD और CEO का पद छोड़ने का फैसला किया है। कहा गया था कि कंपनी को नया MD और CEO मिलने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। एक बयान में उन्होंने कहा है कि अपने करियर में करीब 44 वर्षों के बाद वह सामाजिक बदलाव पर फोकस करने और ऑपरेशनल रोल्स से एडवायजरी रोल्स में आने को तैयार हैं।

कितने अनुभवी हैं गौरव बनर्जी

बयान में कहा गया है कि गौरव बनर्जी इससे पहले हिंदी एंटरटेनमेंट एंड डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए कंटेंट हेड और स्टार भारत, हिंदी एंड इंग्लिश मूवीज, किड्स एंड इनफोटेनमेंट और रीजनल (ईस्ट) के लिए बिजनेस हेड के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने आज तक में असिस्टेंट प्रोड्यूसर और एंकर के रूप में मीडिया में करियर की शुरुआत की। बाद में स्टार न्यूज में चले गए, जहां उन्होंने प्राइम टाइम न्यूज शो की प्रोड्यूसिंग और एंकरिंग शुरू की। कंपनी ने कहा कि बनर्जी के पास दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से फिल्म मेकिंग और टीवी प्रोडक्शन में मास्टर डिग्री और सेंट स्टीफंस, दिल्ली से इतिहास में अंडरग्रेजुएट डिग्री है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें