सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) को नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ मिल गया है। कंपनी ने डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव गौरव बनर्जी को यह जिम्मेदारी दी है। उनकी नियुक्ति 26 अगस्त या उससे पहले से प्रभावी होगी। यह नियामकीय मंजूरियों पर निर्भर करेगा। SPNI ने 24 जून को बयान में कहा कि बनर्जी, एन पी सिंह की जगह लेंगे, जो 25 साल के कार्यकाल के बाद नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे।