नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट और उसे लीज पर विमान देने वाली कंपनियों एयरकैसल और विलमिंग्टन को एक हालिया नोटिफिकेशन की स्टडी करने को कहा है। इस नोटिफिकेशन में इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड, 2026 के तहत एविएशन लीज एग्रीमेंट पर लगाई गई पाबंदी हटाने की बात है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी।