भारतीय एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 231 करोड़ रुपये (लगभग 28 मिलियन डॉलर) के बकाया का भुगतान करने के लिए नौ एयरक्राफ्ट लेजर्स (Lessors) को 4.8 करोड़ से अधिक शेयर आवंटित किए हैं। वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन काम फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है। एयरलाइन ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। किराए पर विमान देने वाली कंपनी को Lessor कहा जाता है। एयरलाइन के शेयरधारकों ने गुरुवार को कई प्रस्ताव पारित किए, जिनमें 25 अरब रुपये का फंड जुटाना और बकाया चुकाने के लिए लेजर्स को शेयरों का प्रेफरेंशियल इश्यू शामिल था।