भारत और मालदीव के बीच अभी चल रही कड़वाहट के बीच लक्षद्वीप को लेकर पर्यटक काफी सर्च कर रहे हैं। अब वहां जाने के लिए फ्लाइट्स की सुविधा और बेहतर होगी क्योंकि स्पाइसजेट (SpiceJet) जल्द ही लक्षद्वीप के अगत्ती आईलैंड (Agatti Island) के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है। ये बातें स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने आज 10 जनवरी को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कही। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के पास लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट शुरू करने का एक्स्क्लूसिव राइट्स है।