Get App

लक्षद्वीप जाना होगा आसान, यह विमान कंपनी जल्द शुरू करेगी फ्लाइट्स

भारत और मालदीव के बीच अभी चल रही कड़वाहट के बीच लक्षद्वीप को लेकर पर्यटक काफी सर्च कर रहे हैं। अब वहां जाने के लिए फ्लाइट्स की सुविधा और बेहतर होगी क्योंकि एक विमान कंपनी जल्द ही लक्षद्वीप के अगत्ती आईलैंड (Agatti Island) के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है। कंपनी के पास लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट शुरू करने का एक्स्क्लूसिव राइट्स है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 9:02 PM
लक्षद्वीप जाना होगा आसान, यह विमान कंपनी जल्द शुरू करेगी फ्लाइट्स
स्पाइसजेट (SpiceJet) जल्द ही लक्षद्वीप के अगत्ती आईलैंड (Agatti Island) के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है।

भारत और मालदीव के बीच अभी चल रही कड़वाहट के बीच लक्षद्वीप को लेकर पर्यटक काफी सर्च कर रहे हैं। अब वहां जाने के लिए फ्लाइट्स की सुविधा और बेहतर होगी क्योंकि स्पाइसजेट (SpiceJet) जल्द ही लक्षद्वीप के अगत्ती आईलैंड (Agatti Island) के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है। ये बातें स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने आज 10 जनवरी को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कही। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के पास लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट शुरू करने का एक्स्क्लूसिव राइट्स है।

लक्षद्वीप के अगत्ती आईलैंड में इस आइलैंड क्षेत्र का एकमात्र हवाई क्षेत्र है। अभी हवाई अड्डे के लिए उड़ानें कोच्चि से होकर जाती हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पिछले हफ्ते पीएम मोदी के दौरे के बाद से लक्षद्वीप को लेकर लोग खूब सर्च कर रहे हैं। उन्होंने कई तस्वीरें साझा की थीं जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी कि क्या भारतीयों को मालदीव की बजाय लक्षद्वीप जाना चाहिए?

लक्षद्वीप में बन सकता है एक और एयरपोर्ट?

बुधवार 9 जनवरी को एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कॉमर्शियल और डिफेंस इस्तेमाल के लिए इस द्वीप क्षेत्र में एक नए हवाई अड्डे की योजना बन रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में हवाई अड्डे की योजना बनाई जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें