Get App

SpiceJet News: स्पाइसजेट के 150 एंप्लॉयीज की छुट्टी, अब क्या होगा इनका? शेयरों में 6% की बड़ी गिरावट

SpiceJet News: स्पाइसजेट में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल मची है। इसके प्रमोटर अजय सिंह निवेशकों की तलाश में हैं। डीजीसीए ने करीब तीन हफ्ते पहले इसका स्पेशल ऑडिट किया था। इसके बाद डीजीसीए ने इसकी निगरानी बढ़ा दी है। स्पाइसजेट ने वित्तीय दिक्कतों के बीच केबिन क्रू के 150 सदस्यों को अस्थायी तौर पर छुट्टी पर भेज दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 4:27 PM
SpiceJet News: स्पाइसजेट के 150 एंप्लॉयीज की छुट्टी, अब क्या होगा इनका? शेयरों में 6% की बड़ी गिरावट
SpiceJet News: विमानन कंपनी स्पाइसजेट वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट ने वित्तीय दिक्कतों के बीच केबिन क्रू के 150 सदस्यों को अस्थायी तौर पर छुट्टी पर भेज दिया है।

SpiceJet News: विमानन कंपनी स्पाइसजेट वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट ने वित्तीय दिक्कतों के बीच केबिन क्रू के 150 सदस्यों को अस्थायी तौर पर छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि जब ये एंप्लॉयीज वापस काम पर लौटेंगे तो उनके स्वागत के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है और छुट्टी के दौरान भी एंप्लॉयीज का सपोर्ट करने के लिए कंपनी उनके साथ खड़ी है। कुछ समय पहले एविएशन वॉचडॉग डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस पर निगरानी बढ़ा दी। डीजीसीए ने यह फैसला हाल ही में हुए एक ऑडिट में कुछ कमियों के खुलासे पर किया। इसका झटका शेयरों पर भी दिखा। आज BSE पर यह 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 62.56  रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.40 फीसदी फिसलकर 62.00 रुपये तक आ गया था।

तीन हफ्ते पहले DGCA ने किया था SpiceJet का स्पेशल ऑडिट

फ्लाईट रद्द होने और वित्तीय दिक्कतों की रिपोर्ट्स आने के बाद डीजीसीए ने करीब तीन हफ्ते पहले इसका स्पेशल ऑडिट किया था। एयरलाइन के पिछले रिकॉर्ड और स्पेशल ऑडिट के आधार पर डीजीसीए का कहना है कि सुरक्षित उड़ान के लिए अब स्पॉट चेक/नाइट सर्विलांस की संख्या बढ़ाया जाएगा। हालांकि विमान नियामक संस्था ने यह खुलासा नहीं किया कि दिक्कत क्या पाई गई है।

कैसी है स्पाइसजेट की कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें