SpiceJet News: विमानन कंपनी स्पाइसजेट वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही है। सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट ने वित्तीय दिक्कतों के बीच केबिन क्रू के 150 सदस्यों को अस्थायी तौर पर छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि जब ये एंप्लॉयीज वापस काम पर लौटेंगे तो उनके स्वागत के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है और छुट्टी के दौरान भी एंप्लॉयीज का सपोर्ट करने के लिए कंपनी उनके साथ खड़ी है। कुछ समय पहले एविएशन वॉचडॉग डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस पर निगरानी बढ़ा दी। डीजीसीए ने यह फैसला हाल ही में हुए एक ऑडिट में कुछ कमियों के खुलासे पर किया। इसका झटका शेयरों पर भी दिखा। आज BSE पर यह 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 62.56 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.40 फीसदी फिसलकर 62.00 रुपये तक आ गया था।