Get App

GoFirst की अनुपस्थिति में SpiceJet की बड़ी तैयारी, 25 विमानों को फिर से उड़ाने के लिए जुटाएगी 400 करोड़

गोफर्स्ट (Go First) दिवालिया होने जा रही है। इसने आवेदन कर दिया है और इसकी 3-4 मई की सभी उड़ानें रद्द हो गई हैं। ऐसे में जो जगह खाली हो रही है, उसका फायदा उठाने के लिए सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी यानी बजट कैरियर स्पाइसजेट (SpiceJet) ने खास स्ट्रैटजी बनाई है। सरकारी मदद से इसके 25 विमान फिर आसमान में दिखने लगेंगे। जानिए क्या है पूरी योजना

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 03, 2023 पर 3:21 PM
GoFirst की अनुपस्थिति में SpiceJet की बड़ी तैयारी, 25 विमानों को फिर से उड़ाने के लिए जुटाएगी 400 करोड़
SpiceJet के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह का कहना है कि 25 विमानों को फिर से शुरू करने पर आने वाले पीक ट्रैवल सीजन का अधिक से अधिक फायदा कंपनी उठा सकेगी।

सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमान कंपनी यानी बजट कैरियर स्पाइसजेट 400 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की कोशिश में है। स्पाइसजेट की यह कोशिश अपने 25 विमानों को फिर से आसमान दिखाने के लिए है। SpiceJet ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब दिग्गज एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट (Go First) दिवालिया होने की कगार पर है। इसने दिवालियापन के लिए मंगलवार 2 मई को आवेदन कर दिया है और नगदी संकट के चलते 3 मई और 4 मई की अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान भी कर दिया था। ऐसे में समझा जा रहा है कि गोफर्स्ट के हटने से जो जगह खाली हुई है, स्पाइसजेट उसे भरने की कोशिश में अपने अतिरिक्त विमानों को लाने की कोशिश में है।

कहां से जुटाएगी SpiceJet पैसे

अपने 25 विमानों को फिर से उड़ान भरने देने के लिए स्पाइसजेट सरकार के इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) और बेहतर कैश अक्रूअल्स के जरिए जुटाएगी। विमान कंपनी ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक इसने इन विमानों को फिर से चालू करने के लिए पहले ही 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह का कहना है कि इससे आने वाले पीक ट्रैवल सीजन का अधिक से अधिक फायदा कंपनी उठा सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें