BharatPe co founder Ashneer Grover : 3 अरब डॉलर की वैल्यू वाली फिनटेक कंपनी भारतपे के एमडी अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने मार्च के अंत तक के लिए वॉलेंटरी लीव ले ली है। उन्होंने कोटक के एक कर्मचारी के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल, भारतपे के टॉक्सिक कल्चर और शार्क टैंक शो पर सख्त व्यवहार के चलते बढ़ती स्क्रूटनी और दबाव के बीच यह फैसला लिया है।
