ऑनलाइन मंगाए गए कपड़े या जूते पसंद नहीं आए, तो उन्हें वापस करने के लिए अब आपको कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिकिंट (Blinkit) ने अब महज 10 मिनट के भीतर कपड़े और जूतों को डिलीवर करने और उन्हें रिटर्न या एक्सचेंज करने की सुविधा लॉन्च की है। क्विक-कॉमर्स सेक्टर के लिए इसे एक बड़ा कदम माना जा हा है। ब्लिकिंट ने कहा कि ग्राहक फुटवियर और कपड़ों के लिए डिलीवरी के 10 मिनट के भीतर ही रिटर्न या एक्सचेंज की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इस फीचर को फैशन इंडस्ट्री में अक्सर आने वाली साइज से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को और बेहतर बनाना है।
