केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने विदेशी निवेश से जुड़े फेमा (FEMA) नियमों के उल्लंघन पर बायजूज (Byju's) के कई ठिकानों पर छापा मारा। इसे लेकर एडुकेशन प्लेटफॉर्म बायजूज के सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने एंप्लॉयीज को लिखा है कि विदेशी लेन-देन से जुड़े सभी नियमों का पालन किया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें यह भी दावा किया है कि देश में सबसे ज्यादा किसी स्टार्टअप ने एफडीआई (FDI) यानी विदेशी निवेश लाया है तो वह बायजूज ही है। इसके अलावा उनका कहना है कि बायजूज ने 55 हजार से अधिक टैलेंटड प्रोफेशनल्स के लिए रोजगार के मौके बनाए जो किसी भी स्टार्टअप के लिए सबसे अधिक है। देश की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप बायजू की वैल्यू एक समय 2200 करोड़ डॉलर की थी। इसने जनरल अटलांटिक, ब्लैकरॉक और सिकोइया कैपिटल जैसे ग्लोबल इनवेस्टर्स से पैसे जुटाए हैं।