एडटेक स्टार्टअप Byju’s के बढ़ते संकट के बीच इसकी ऑडिटर BDO ने इस्तीफा दे दिया है। BDO (MSKA & Associates) को जून 2023 में 5 साल की अवधि के लिए Byju’s और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का ऑडिटर नियुक्त किया गया था। इससे पहले डेलॉयट ने अनियमितताओं का हवाला देते हुए Byju’s के ऑडिटर के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।
