Get App

Byju’s Crisis: डेलॉयट के बाद अब BDO ने भी छोड़ा एडटेक स्टार्टअप के ऑडिटर का पद, की थी फॉरेंसिक ऑडिट की मांग

Byju's Crisis: BDO ने उस समय Byju’s का ऑडिटर बनना मंजूर किया था, जब स्टार्टअप ने रेगुलेटर्स के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के फाइनेंशियल्स फाइल करने में कई महीनों की देरी की थी। इसके बाद डेलॉयट ने विसंगतियों को चिह्नित करते हुए आखिरकार Byju’s के ऑडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 9:05 AM
Byju’s Crisis: डेलॉयट के बाद अब BDO ने भी छोड़ा एडटेक स्टार्टअप के ऑडिटर का पद, की थी फॉरेंसिक ऑडिट की मांग
Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने ब्लैकमेल करने की रणनीति का आरोप लगाते हुए फर्म पर पलटवार किया है।

एडटेक स्टार्टअप Byju’s के बढ़ते संकट के बीच इसकी ऑडिटर BDO ने इस्तीफा दे दिया है। BDO (MSKA & Associates) को जून 2023 में 5 साल की अवधि के लिए Byju’s और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का ऑडिटर नियुक्त किया गया था। इससे पहले डेलॉयट ने अनियमितताओं का हवाला देते हुए Byju’s के ऑडिटर के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।

मनीकंट्रोल को पता चला है कि BDO ने Byju’s के दिवालिया घोषित होने के एक दिन बाद 17 जुलाई को फोरेंसिक ऑडिट के लिए अनुरोध किया था। वैधानिक आवश्यकताओं के अनुसार, ऑडिटर कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इस तरह के लेटर को शुरू करने के 45 दिनों के अंदर इस्तीफा दे सकता है।

बायजू रवींद्रन ने दिया ब्लैकमेल की रणनीति करार

हालांकि, Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने ब्लैकमेल करने की रणनीति का आरोप लगाते हुए फर्म पर पलटवार किया है। रवींद्रन ने 6 सितंबर की देर रात BDO के एक शीर्ष अधिकारी को भेजे अपने ईमेल में कहा, "जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, Byju’s ने BDO द्वारा किए गए हर अनुरोध को माना है, सिवाय उन अनुरोधों के जिनके लिए हमें नैतिकता और वैधता की सीमाओं को पार करना होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें