Get App

Byju’s ने अपनी सब्सिडियरी 'Aakash' से लिया ₹300 करोड़ का लोन, क्या फंडिंग की कमी से जूझ रही देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप?

Byju’s की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज से अनसिक्योर्ड लोन के तौर पर 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 2:21 PM
Byju’s ने अपनी सब्सिडियरी 'Aakash' से लिया ₹300 करोड़ का लोन, क्या फंडिंग की कमी से जूझ रही देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप?
Byju's ने यह असुरक्षित लोन 7.50 फीसदी की सालाना दर पर लिया है

दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान एडटेक फर्म बायजू (Byju’s) की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट (Think & Learn Pvt) ने अपनी ही पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (Aakash Educational Services) से अनसिक्योर्ड लोन के तौर पर 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि यह रकम 'प्रमुख व्यावसायिक गतिविधियों' के लिए जुटाई गई है।

Byju’s के इस कदम से पता चलता है कंपनी इस समय नकदी संकट का सामना कर रही है। बता दें कि बायजू देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप है। कंपनी नकदी संकट का सामना ऐसे समय में कर रही है, जब ऑनलाइन लर्निंग सॉल्यूशंस की मांग कम रही है और इसके साथ ही इस सेक्टर में आने वाला निवेश भी घट रहा है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को भेजे एक दस्तावेज में बताया, "थिंक एंड लर्न को अपनी प्रमुख व्यावसायिक गतिविधियों के लिए फंड की जरूरत है। इसलिए थिंक एंड लर्न के अनुरोध पर, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 3 अक्टूबर को आयोजित अपनी बैठक में, थिंक एंड लर्न असुरक्षित लोन के तौर पर अधिकतम 300 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है। अभी इस पर जनरल मीटिंग में सदस्यों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें