दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान एडटेक फर्म बायजू (Byju’s) की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट (Think & Learn Pvt) ने अपनी ही पूर्व स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (Aakash Educational Services) से अनसिक्योर्ड लोन के तौर पर 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि यह रकम 'प्रमुख व्यावसायिक गतिविधियों' के लिए जुटाई गई है।