Byju's News: वित्तीय और कानूनी दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज की मुश्किलें और बढ़ रही हैं। कुछ लेंडर्स ने मिलकर यानी लेंडर्स के एक ग्रुप ने कोर्ट से बायजूज की कई यूनिट्स पर दिवालिएपन की निगरानी को कहा है यानी दिवालया होने की याचिका दायर की है। लेंडर्स का दावा है कि कंपनियों से लाखों डॉलर्स निकालकर बाहर भेजे गए हैं। एचपीएस इनवेस्टमेंट पार्टनर्स की अगुवाई में लेंडर्स ने न्यूरॉन फ्यूल (Neuron Fuel Inc.), एपिक! क्रिएशंस (Epic! Creations Inc.) और टैंजिबल प्ले इंक (Tangible Play Inc.) के खिलाफ बुधवार को डेलवेयर में इनवालंटरी चैप्टर 11 केसेज फाइल किए। ये तीनों कंपनियां पहले बायजूज की अल्फा के पास थीं। अल्फा इस साल 120 करोड़ डॉलर के कर्ज के डिफॉल्ट होने पर दिवालिया हो चुकी है।
