27 साल के राज महज 3 साल में बायजूज (Byju’s) में सेल्स एसोसिएट से टीम लीडर बन गए। उन्हें जब पिछली बार प्रमोशन मिला था, तो उनकी सैलरी में 50% की बढ़ोतरी हुई थी। इससे उत्साहित होकर उन्होंने मुंबई में अपने पैरेंट्स के लिए घर भी खरीद लिया था। उन्होंने 30 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर 75 लाख का होम लोन लिया था। साथ ही, फ्लैट को तैयार करने में उन्होंने 10 लाख रुपये और खर्च किए, ताकि उनके पैरेंट्स इसमें जल्द शिफ्ट कर सकें। Byju’s को जल्द फिर से सैलरी बढ़ने की उम्मीद थी और राज को भरोसा था कि उन्हें इन खर्चों को वहन करने में दिक्कत नहीं होगी।