Get App

Byju’s ने फरवरी की सैलरी का कुछ हिस्सा किया रिलीज, बाकी के पेमेंट को लेकर क्या किया वादा

Byju’s पिछले कुछ वक्त से फंडिंग में कमी और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए डिमांड धीमी पड़ने की दोहरी मार झेल रही है। 23 फरवरी को असाधारण आम बैठक में स्टार्टअप की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के निवेशकों ने कथित कुप्रबंधन और विफलताओं को लेकर फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने के पक्ष में मतदान किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 10, 2024 पर 2:35 PM
Byju’s ने फरवरी की सैलरी का कुछ हिस्सा किया रिलीज, बाकी के पेमेंट को लेकर क्या किया वादा
Byju’s को राइट्स इश्यू का फंड जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

Byju’s Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s ने सभी कर्मचारियों के फरवरी के बकाया वेतन का कुछ हिस्सा देने की घोषणा की है। स्टार्टअप ने वादा किया है कि वह हाल ही में क्लोज हुए राइट्स इश्यू (Byju’s Rights Issue) से हासिल पैसे का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलने पर बाकी की सैलरी का भी भुगतान कर देगा। Byju’s ने कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में कहा कि राइट्स इश्यू से अलग हासिल हो सकी पूंजी से सभी कर्मचारियों की फरवरी की सैलरी का कुछ हिस्सा शुक्रवार 9 मार्च की देर रात को प्रोसेस किया गया।

राइट्स इश्यू का फंड उपलब्ध होने के बाद कंपनी बाकी के पैसों का भी भुगतान कर देगी। Byju’s को यह फंड जल्द ही मिलने की उम्मीद है। Byju’s के मैनेजमेंट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सैलरी 11 मार्च को कर्मचारी खातों में दिखाई देगी, क्योंकि महीने के दूसरे शनिवार और लॉन्ग वीकएंड के कारण इसमें देरी हुई।

पैसे की वैकल्पिक व्यवस्था की

Byju’s की ओर से आगे कहा गया, “अंतरिम रूप से, हमने ऑल्टरनेट फंडिंग अरेंजमेंट किए हैं ताकि आपका दैनिक जीवन बाधित न हो। अपने छात्रों को उस जुनून और समर्पण के साथ सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धता, जिसके वे हकदार हैं, हमेशा की तरह मजबूत बनी हुई है और हम अपने ऑपरेशंस को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें