Byju’s Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s ने सभी कर्मचारियों के फरवरी के बकाया वेतन का कुछ हिस्सा देने की घोषणा की है। स्टार्टअप ने वादा किया है कि वह हाल ही में क्लोज हुए राइट्स इश्यू (Byju’s Rights Issue) से हासिल पैसे का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलने पर बाकी की सैलरी का भी भुगतान कर देगा। Byju’s ने कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में कहा कि राइट्स इश्यू से अलग हासिल हो सकी पूंजी से सभी कर्मचारियों की फरवरी की सैलरी का कुछ हिस्सा शुक्रवार 9 मार्च की देर रात को प्रोसेस किया गया।