Byju's Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's के पूर्व डायरेक्टर और फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के भाई रिजू रवींद्रन (Riju Raveendran) पर अमेरिका में 10000 डॉलर प्रतिदिन (करीब 837150 रुपये रोज) का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना उन्हें तब तक भरना होगा, जब तक कि वह 53.3 करोड़ डॉलर (करीब 4462.01 करोड़ रुपये) का पता लगाने में मदद नहीं करते। यह वह अमाउंट है, जिसे अमेरिकी ऋणदाताओं से छिपाने का Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है। जुर्माने का आदेश US बैंकरप्सी जज ब्रेंडन शैनन ने दिया है।