Byju's Crisis: NCLT ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 158.9 करोड़ रुपये का भुगतान न कर पाने के चलते एडटेक स्टार्टटप Byju's के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने का फैसला दिया। स्टार्टअप के पूर्व मैनेजमेंट ने इस फैसले को NCLAT में चुनौती दी है। NCLAT के Byju's की अपील पर 22 जुलाई को सुनवाई करने की उम्मीद है। एक वक्त ऐसा था, जब Byju's भारत का सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाला स्टार्टअप हुआ करता था। इसकी पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड है।