Get App

Byju's कारोबारी कमाई से देगी मई महीने की सैलरी, कर्मचारियों के खाते में कब होगी क्रेडिट

Byju's Crisis: कंपनी ने पिछले महीने वेतन खर्च वहन करने के लिए विभिन्न ऋण जुटाए थे, क्योंकि वह फरवरी में राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाई थी। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा एडटेक स्टार्टअप Byju’s, NCLT में कम से कम 7 वेंडर्स के साथ बकाया के भुगतान को लेकर मुकदमेबाजी झेल रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 3:29 PM
Byju's कारोबारी कमाई से देगी मई महीने की सैलरी, कर्मचारियों के खाते में कब होगी क्रेडिट
Byju's के कर्मचारियों के लिए मई महीने का वेतन जुटा लिया गया है और 3 जून को पेमेंट कर दिया जाएगा।

एडटेक स्टार्टटप Byju's ने अपने कर्मचारियों की मई महीने की सैलरी का इंतजाम महीने की कारोबारी कमाई से किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी से जुड़े सोर्सेज ने यह जानकारी शेयर की है। Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर्स को पिछले साल कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए कर्ज जुटाने के लिए अपना घर गिरवी रखना पड़ा था।

एक सोर्स का कहना है, ‘Byju's के कर्मचारियों के लिए मई महीने का वेतन जुटा लिया गया है और आज (3 जून) उसका भुगतान कर दिया जाएगा। यह Byju's के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वेतन का भुगतान कंपनी की इस महीने की कारोबारी कमाई से किया गया है।’’

वेतन खर्च वहन करने के लिए जुटाए लोन

Byju's ने पिछले महीने वेतन खर्च वहन करने के लिए विभिन्न ऋण जुटाए थे, क्योंकि वह फरवरी में राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गई 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाई थी। 4 निवेशकों प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक XV के एक समूह ने टाइगर और आउल वेंचर्स सहित अन्य शेयरधारकों के सपोर्ट के साथ थिंक एंड लर्न के मैनेजमेंट और राइट्स इश्यू के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) का रुख किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें