Get App

Byju's News: तीन सीनियर एग्जेक्यूटिव्स ने छोड़ी कंपनी, ये रही वजह

Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) पटरी पर लौटने की कोशिशें कर रही है और इसी दौरान ही इसके कुछ और एग्जेक्यूटिव्स ने कंपनी छोड़ दी। इसके तीन सीनियर एग्जेक्यूटिव ने बायजूज में अपने पदों से इस्तीफा दिया है। बायजूज की चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्युषा अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी है। इसके अलावा दो और एग्जेक्यूटिव्स ने भी इस्तीफा दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 11:12 AM
Byju's News: तीन सीनियर एग्जेक्यूटिव्स ने छोड़ी कंपनी, ये रही वजह
Byju's के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अपने ढांचे में बदलाव कर रही है, जिसके चलते कुछ इस्तीफे हो रहे हैं।

Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) पटरी पर लौटने की कोशिशें कर रही है और इसी दौरान ही इसके कुछ और एग्जेक्यूटिव्स ने कंपनी छोड़ दी। इसके तीन सीनियर एग्जेक्यूटिव ने बायजूज में अपने पदों से इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक बायजूज की चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्युषा अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी है। इसके अलावा बायजूज ट्यूशन सेंटर्स के बिजनेस हेड हिमांशु बजाज और चौथी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बिजनेस हेड मुकुट दीपक ने भी इस्तीफा दे दिया है। पिछले हफ्ते बायजूज के इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चेरियन थॉमस ने कंपनी छोड़ दी थी।

कितने समय तक Byju's में रहे ये सीनियर एंप्लॉयी

प्रत्युषा ने पिछले साल फरवरी 2022 में बायजूज जॉइन की थी। इससे पहले वह जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में चीफ कंज्यूमर और डेटा ऑफिसर थीं। जी में उन्होंने पांच साल तक सीनियर पोजिशन संभाला था। वहीं दीपक ने करीब दो साल बाद कंपनी छोड़ी है। बायजूज से पहले दीपक टाटा प्ले के चीफ बिजनेस ऑफिसर थे। हिमांशु की बात करें तो उन्होंने नवंबर 2021 में बायजूज जॉइन किया था और इससे पहले वह मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी Kearney में थे जिसमें उन्होंने करीब 16 साल तक काम किया। चेरियन बायजूज के अमेरिकन बिजनेस और ओस्मो को संभालते थे। बायजूज ने ए़डुकेशनल प्लेटफॉर्म ओस्मो (Osmo) को 2019 में 12 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में ओस्मो का रेवेन्यू करीब 10 करोड़ डॉलर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें