Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) पटरी पर लौटने की कोशिशें कर रही है और इसी दौरान ही इसके कुछ और एग्जेक्यूटिव्स ने कंपनी छोड़ दी। इसके तीन सीनियर एग्जेक्यूटिव ने बायजूज में अपने पदों से इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक बायजूज की चीफ बिजनेस ऑफिसर प्रत्युषा अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी है। इसके अलावा बायजूज ट्यूशन सेंटर्स के बिजनेस हेड हिमांशु बजाज और चौथी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बिजनेस हेड मुकुट दीपक ने भी इस्तीफा दे दिया है। पिछले हफ्ते बायजूज के इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चेरियन थॉमस ने कंपनी छोड़ दी थी।