Byju's News: दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) इस समय भारी दिक्कतों से जूझ रही है। अब इसका असर नए एंप्लॉयीज पर भी दिख रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बायजूज ने नए एंप्लॉयीज को छह महीने से पहले तक ज्वाइन करने से रोक दिया है। एक फ्रेशर इंजीनियर जिसे 22 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर जून में बायजूज को ज्वाइन करना था, उसे पहले अगस्त तक रोका गया और अब कंपनी ने जनवरी तक रोक दिया गया है। इसने इस बात की भी चिंता बढ़ी दी है कि नए एंप्लॉयीज जिनकी हाल-फिलहाल में ज्वाइनिंग है, वे कंपनी से जुड़े पाएंगे या नहीं। एक एंप्लॉयी जिन्हें प्रोडक्ट टीम को ज्वाइन करने से रोका गया, उनका कहना है कि कंपनी ने कई एंप्लॉयीज को मेल के जरिए इसे लेकर सूचना दिया है।