Byju's News: पिछले महीने देश में सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के तीन निवेशकों के प्रतिनिधियों ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। अब धीरे-धीरे करके इसकी वजह सामने आ रही है। इसकी सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर प्रोसुस (Prosus) के प्रतिनिधि ने क्यों बोर्ड छोड़ा, इसका खुलासा हो चुका है और अब इसकी दूसरी सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक Peak XV Partners (पूर्व नाम सिकोईया कैपिटल इंडिया) ने भी इससे जुड़ा खुलासा कर दिया है। Peak XV Partners ने पिछले वीकेंड अपने लिमिटेड पार्टनर्स (LPs) को जानकारी दी कि बायजूज के बोर्ड से उसके प्रतिनिधि जीवी रविशंकर ने क्यों इस्तीफा दिया। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।