Get App

Byju's के एक और निवेशक ने तोड़ी चुप्पी; किस कारण छोड़ना पड़ा बोर्ड, किया खुलासा

Byju's News: पिछले महीने देश में सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के तीन निवेशकों के प्रतिनिधियों ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। अब धीरे-धीरे करके इसकी वजह सामने आ रही है। इसकी सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर प्रोसुस (Prosus) के प्रतिनिधि ने क्यों बोर्ड छोड़ा, इसका खुलासा हो चुका है और अब इसकी दूसरी सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक Peak XV Partners (पूर्व नाम सिकोईया कैपिटल इंडिया) ने भी इससे जुड़ा खुलासा कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 9:00 AM
Byju's के एक और निवेशक ने तोड़ी चुप्पी; किस कारण छोड़ना पड़ा बोर्ड, किया खुलासा
Peak XV Partners का कहना है कि बायजूज में पारदर्शिता की बहुत कमी है। यह निवेशकों को बिजनेस अपडेट और जरूरी जानकारियां भी नहीं दे पा रही है।

Byju's News: पिछले महीने देश में सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के तीन निवेशकों के प्रतिनिधियों ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। अब धीरे-धीरे करके इसकी वजह सामने आ रही है। इसकी सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर प्रोसुस (Prosus) के प्रतिनिधि ने क्यों बोर्ड छोड़ा, इसका खुलासा हो चुका है और अब इसकी दूसरी सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक Peak XV Partners (पूर्व नाम सिकोईया कैपिटल इंडिया) ने भी इससे जुड़ा खुलासा कर दिया है। Peak XV Partners ने पिछले वीकेंड अपने लिमिटेड पार्टनर्स (LPs) को जानकारी दी कि बायजूज के बोर्ड से उसके प्रतिनिधि जीवी रविशंकर ने क्यों इस्तीफा दिया। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।

Byju's छोड़ने की क्या वजह बताई Peak XV Partners ने

Peak XV Partners का कहना है कि बायजूज में पारदर्शिता की बहुत कमी है। यह निवेशकों को बिजनेस अपडेट और जरूरी जानकारियां भी नहीं दे पा रही है। ऐसे में उसके प्रतिनिधि जीवी रविशंकर ने बायजूज के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा Peak XV का कहना है कि बायजूज कॉरपोरेट गवर्नेंस, लीगल और ऑपरेशनल मैटर्स से जुड़े सलाहों और सुझावों पर भी गौर नहीं कर रही थी। इस वजह से रविशंकर निवेशक और बोर्ड मेंबर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे थे तो उन्होंने कंपनी का बोर्ड छोड़ दिया।

Peak XV के अधिकतर लिमिटेड पार्टनर्स अमेरिका के हैं और इसमें यूनिवर्सिटी औ हॉस्पिटल एंडोमेंट फंड्स भी शामिल हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पीक XV पार्टनर्स ने अपने लिमिटेड पार्टनर्स को बायजूज के वैल्यूएशन को कम करने की अपनी योजना के बारे में भी बताया है। बायजूज के वैल्यूएशन में गिरावट ऑडिटेड फाइनेंशियल पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के चलते होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें