Get App

फाउंडर्स की अकड़ के कारण नए दौर के स्टार्टअप की हालत खराब: संजय नायर

Why Byju's and Paytm Slips: स्टार्टअप इंडस्ट्री का पोस्टर बन चुकी बायजूज इस समय कानूनी दिक्कतों से जूझ रही है। बायजूज वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत के चलते कोर्ट के चक्कर लगा रही है। वहीं पेटीएम की बात करें तो आरबीआई ने नियमों का पालन नहीं करने के चलते इसकी बैंकिंग इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग कारोबार को बंद कर दिया। इस प्रकार एक समय काफी चर्चा में रहे दोनों स्टार्टअप्स के सितारे इस समय गर्दिश में हैं। जानिए इसकी वजह क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 9:43 PM
फाउंडर्स की अकड़ के कारण नए दौर के स्टार्टअप की हालत खराब: संजय नायर
Why Byju's and Paytm Slips: एक समय फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) और एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) तेजी से ऊपर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। अब समय ये है कि दोनों ही दिग्गज स्टार्टअप दिक्कतों से जूझ रहे हैं।

Why Byju's and Paytm Slips: एक समय फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) और एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) तेजी से ऊपर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। अब समय ये है कि दोनों ही दिग्गज स्टार्टअप दिक्कतों से जूझ रहे हैं। इसकी कई वजहें हैं लेकिन दिग्गज निवेशक और सोरिन इनवेस्टमेंट्स के फाउंडर संजय नायर के मुताबिक दोनों के को-फाउंडर्स के ओवरकॉन्फिडेंस और फीडबैक को लेकर बेरुखी ने मिलकर इनके ग्रोथ की रफ्तार उल्टी की है। संजय नायर ने ये बातें मनीकंट्रोल स्टार्टअप कॉन्क्लेव के दूसरे एडीशन के दौरान चर्चा में कही। इस मौके पर एस्सेल (Accel) के फाउंडिंग पार्टनर प्रशांत तापसे ने भी दोनों नामी-गिरामी स्टार्टअप के संघर्षों से सीख पर रोशनी डाली।

मुझे सब आता है, इस नजरिए ने पहुंचाया नुकसान

संजय नायर ने कहा कि फाउंडर में थोड़ा-बहुत घमंड आ जाता है लेकिन 'मैं सब जानता हूं। मुझे पता है क्या करना है। मुझे चुनौती मत दो. मुझसे सवाल मत करो' इस रुझान ने दोनों स्टार्टअप्स के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस रवैये के चलते आमतौर पर जो अहम फीडबैक होता है, उस पर भी ध्यान नहीं जाता है। एक तरह से आप सुनते हो लेकिन ऐसा कह सकते हैं कि नहीं सुनते हो यानी उस पर ध्यान ही नहीं देते हो। संजय के मुताबिक फाउंडर्स के आस-पास ऐसा माहौल तैयार हो गया, जो उन्हें बुरी खबरें ही नहीं देना चाहता, जो उनसे सवाल नहीं पूछ सकता है।

संजय ने हालांकि किसी कंपनी का नाम उदाहरण के तौर पर तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने ये बातें बायजूज और पेटीएम की चुनौतियों और इससे स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए सबक पर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। संजय ने निवेशकों और फाउंडर्स के बीच खुली बातचीत की जरूरत बताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें