मुश्किलों में घिरी एडटेक कंपनी बायजूज (Byju’s) को आक्रामक तरीके से कोर्स बेचने के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि अब कंपनी ने अपने गिरते रेवेन्यू और मनोबल को बढ़ाने के लिए ग्राहकों से अधिक सहानुभूति रखने वाले सेल्स अप्रोच को अपनाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने कोर्सेज की फीस को भी 30 प्रतिशत तक घटा दिया है। साथ ही सेल्स टीम के कर्मचारियों के लचीले वर्किंग ऑवर की पॉलिसी लाई है। मनीकंट्रोल को इस मामले से सीधे वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी।