भारत सरकार की जांच में बायजूज (Byju's) के कॉरपोरेट गवर्नेंस में खामियां पाई गईं। हालांकि इस जांच में किसी तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड का मामला सामने नहीं आया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बुधवार 26 जून को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कई मोर्चों पर मुश्किलों से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूज के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को करीब साल भर लंबे जांच में फंड की हेराफेरी या वित्तीय खातों में हेरफेर जैसे गलत कामों का कोई सबूत नहीं मिला। हालांकि कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े कई कमियों का पता चला, जिसने स्टार्टअप के बढ़ते घाटे में योगदान दिया। बता दें कि अभी तक सरकार की यह जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है।