सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (Sharechat) बीते 16 जनवरी ने छंटनी का ऐलान किया था। इसके साथ ही यह उन स्टार्टअप्स की लिस्ट में शामिल हो गई जिन्होंने कारोबार में आई मंदी का सामना करने के लिए हाल में छंटनी का सहारा लिया है। छंटनी के बाद कर्मचारियों के साथ आयोजित मीटिंग में माहौल काफी गमगीन था। शेयरचैट ने करीब 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला और मैनेजमेंट को मीटिंग में परेशान कर्मचारियों की ओर से कई कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। शेयरचैट के मैनेजमेंट ने बताया कि बहुत सारे पदों की अब कंपनी को जरूरत खत्म हो गई है, जिसके चलते उन पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है।
