यूएस-बेस्ड निवेशक इनवेस्को ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) की फेयर वैल्यू को घटा दिया है। हालांकि कमी मामूली है। यह जानकारी इनवेस्को की ओर से अमेरिकी रेगुलेटर 'सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन' (SEC) को फाइल किए गए पीरियोडिक अपडेट से सामने आई है। स्विगी जल्द ही IPO लाने वाली है। फाइलिंग से पता चला है कि 30 अप्रैल 2024 तक, स्विगी में इनवेस्को की हिस्सेदारी 21.90 करोड़ डॉलर थी। इससे पहले की तिमाही में यह हिस्सेदारी 22 करोड़ डॉलर थी। इस आधार पर इनवेस्को के असेसमेंट के मुताबिक, स्विगी की वैल्यूएशन घटकर 12.3 अरब डॉलर पर आ गई, जो इनवेस्को के पिछले असेसमेंट में 12.7 अरब डॉलर आंकी गई थी।