रेडकेनको हेल्थ टेक ने ऑपरेशन बंद कर दिया है। मुंबई के इस हेल्थकेयर स्टार्टअप ने फाइनेंशियल और ऑपरेशनल क्राइसिस की वजह से कामकाज बंक कर दिया है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। इस स्टार्टअप को केनको हेल्थ के नाम से जाना जाता था। इसने पीक एक्सवी पार्टनर्स, ओरियोस वेंचर पार्टनर्स और बीनेक्स्ट जैसे बड़े निवेशकों से 1.37 करोड़ डॉलर जुटाए थे। एक समय केनको हेल्थ की वैल्यूएशन 6 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई थी।