भारत के ट्विटर के रूप में 4 साल पहले सर्विस शुरू करने वाला सोशल मीडिया स्टार्टअप Koo बंद होने जा रहा है। अधिग्रहण के लिए लंबी बातचीत नाकाम होने के बाद Koo की सर्विसेज बंद की जा रही हैं। Koo के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने 3 जुलाई को लिंक्डइन पोस्ट में कहा, "हमने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, समूहों और मीडिया घरानों के साथ साझेदारी की संभावना तलाशी। लेकिन इन बातचीत से हमें वह नतीजा नहीं मिला, जो हम चाहते थे। उनमें से अधिकांश, यूजर जनरेटेड कंटेंट और सोशल मीडिया कंपनी के वाइल्ड नेचर से डील नहीं करना चाहते थे।"