Get App

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की स्टार्टअप वर्ल्ड में एंट्री, OTT प्लेटफॉर्म Stage में लगाए पैसे

Neeraj Chopra Startup: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टार्टअप की दुनिया में भी फतह की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नीरज ने स्टेज (Stage) नाम के रीजनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में पैसे लगाया है। यह ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म करीब चार साल पहले वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ था। जानिए क्या है इस ऐप में खास बात

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 12:43 PM
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की स्टार्टअप वर्ल्ड में एंट्री, OTT प्लेटफॉर्म Stage में लगाए पैसे
ओटीटी ऐप स्टेज में नीरज चोपड़ा के निवेश का ऐलान उनके पैतृक गांव में हुआ। उनका पैतृक गांव हरियाणा के पानीपत के खंडरा में है।

Neeraj Chopra Startup: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टार्टअप की दुनिया में भी फतह की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नीरज ने स्टेज (Stage) नाम के रीजनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में पैसे लगाया है। यह ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म करीब चार साल पहले वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ था। इसके 60 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन हो चुके हैं और 5.5 लाख से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हैं। यह ओटीटी ऐप स्थानीय बोली और भाषा में मूवीज से लेकर कविताओं और मोटिवेशनल कंटेंट मुहैया कराता है। इसमें निवेश के जरिए नीरज चोपड़ा ने स्टार्टअप वर्ल्ड में धाकड़ निशाना लगाया है।

Neeraj Chopra के पैतृक गांव में हुआ ऐलान

ओटीटी ऐप स्टेज में नीरज चोपड़ा के निवेश का ऐलान उनके पैतृक गांव में हुआ। उनका पैतृक गांव हरियाणा के पानीपत के खंडरा में है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस मौके पर कहा कि वह जहां से हैं, वहां सांस्कृतिक संरक्षण और गर्व लोगों की पहचान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 'स्टेज' में निवेश देश की अलग-अलग क्षेत्रीय बोलियों की लौ को फिर से जगाने की इच्छा से कहीं अधिक है। नीरज के मुताबिक लगभग बिसरा दी गई भाषाओं को फिर से सामने लाया जाएगा और हर आवाज को सशक्त किया जाएगा ताकि इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत अपने वास्तविक रूप में पनप सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें