Neeraj Chopra Startup: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टार्टअप की दुनिया में भी फतह की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नीरज ने स्टेज (Stage) नाम के रीजनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में पैसे लगाया है। यह ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म करीब चार साल पहले वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ था। इसके 60 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन हो चुके हैं और 5.5 लाख से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हैं। यह ओटीटी ऐप स्थानीय बोली और भाषा में मूवीज से लेकर कविताओं और मोटिवेशनल कंटेंट मुहैया कराता है। इसमें निवेश के जरिए नीरज चोपड़ा ने स्टार्टअप वर्ल्ड में धाकड़ निशाना लगाया है।