एडटेक स्टार्टअप Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) पर एक नया आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर अमेरिकी लेंडर्स से छिपाए गए लोन के पैसों का इस्तेमाल एक सॉफ्टवेयर कंपनी को सीक्रेट तरीके से वापस खरीदने के लिए करने की कोशिश की। इस कंपनी को अमेरिकी ट्रस्टी ने खरीद लिया था। रवींद्रन के खिलाफ यह आरोप एक नई कोर्ट फाइलिंग में सामने आया है। नेब्रास्का के बिजनेसमैन विलियम आर. हेलर की ओर से दायर एक कोर्ट डिक्लेरेशन के अनुसार, बायजू रवींद्रन अपने डूबते हुए एडटेक एंपायर पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।