पेटीएम (Paytm) के मालिकाना हक वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One97 Communication Ltd) अपने पार्टनर बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के साथ मिलकर डिजिटल लोन के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का काम मार्च के पहले हफ्ते में फिर से शुरू कर सकती है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, ' शुरू में हमारी 1 मार्च से ऑपरेशन शुरू करने की योजना थी, लेकिन इससे जुड़े कुछ चीजों को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है, लिहाजा हमें इसे मार्च के पहले हफ्ते में शुरू करेंगे।'