दिग्गज फिनेटक कंपनी फोनपे (PhonePe) ने देश भर में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने और डेटा सेंटर लगाने के लिए 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। कंपनी ने 21 अक्टूबर को दाखिल अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि यह निवेश हार्डवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया गया है, ताकि कंपनी अपने बढ़ते कारोबार का सपोर्ट कर सके। सालाना रिपोर्ट के अनुसार, PhonePe का यह निवेश डेटा लोकलाइजेशन के सख्त नियमों का पालन करने की क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर लागतों को भी कम करने का प्रयास है।