क्रिकेटर शुभमन गिल, स्टार्टअप सुपरके के निवेशकों में शामिल हो गए हैं। इस स्टार्टअप ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस राउंड में बिन्नी बंसल के 3स्टेट वेंचर्स, मिथुन संचेती, शुभमन गिल के साथ-साथ मौजूदा निवेशक ब्लूम वेंचर्स और जीड वेंचर्स ने भी हिस्सा लिया। शुभमन गिल वर्तमान पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान हैं। सुपरके एक वैल्यू फर्स्ट रिटेल चेन है। इसका फोकस भारत के छोटे शहरों पर है।