Startup Mahakumbh 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार (20 मार्च) को नई दिल्ली में स्थित 'भारत मंडपम' में 'स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh)' में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक विकसित देश बनने के लिए रोडमैप बना रहा है, सही समय पर सही फैसले हो रहे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की स्टार्टअप पारिस्थितिकी सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं, अब यह एक सामाजिक संस्कृति बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं ने रोजगार मांगने वाले की बजाय रोजगार पैदा करने वाला बनने का रास्ता चुना है।
