Get App

'स्टार्टअप अब सामाजिक संस्कृति बन चुकी है, महिलाओं के पास है 45% कमान', स्टार्टअप महाकुंभ में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया की तीसरी बड़ी स्टार्टअप पारिस्थितिकी के रूप में उभरा है और सही निर्णयों के साथ एक विकसित राष्ट्र बनने का रोडमैप तैयार कर रहा है

Akhileshअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 1:05 PM
'स्टार्टअप अब सामाजिक संस्कृति बन चुकी है, महिलाओं के पास है 45% कमान', स्टार्टअप महाकुंभ में बोले पीएम मोदी
Startup Mahakumbh: पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं

Startup Mahakumbh 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार (20 मार्च) को नई दिल्ली में स्थित 'भारत मंडपम' में 'स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh)' में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक विकसित देश बनने के लिए रोडमैप बना रहा है, सही समय पर सही फैसले हो रहे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की स्टार्टअप पारिस्थितिकी सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं, अब यह एक सामाजिक संस्कृति बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं ने रोजगार मांगने वाले की बजाय रोजगार पैदा करने वाला बनने का रास्ता चुना है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं ने रोजगार मांगने वाले की बजाय रोजगार पैदा करने वाला बनने का रास्ता चुना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप मौजूद हैं। इनमें से 110 यूनिकॉर्न बन चुके हैं। पीएम मोदी ने बताया कि महिलाओं के पास 45 प्रतिशत स्टार्टअप की कमान है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने वादा किया कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "स्टार्टअप इंडिया पहल ने नवीन विचारों को मंच दिया और उद्यमियों और उद्यमों को वित्त पोषण से जोड़ा।

पीएम मोदी ने लोगों की बदलती मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत के युवाओं ने नौकरी की तलाश करने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का रास्ता चुना है। उन्होंने कहा कि 45 प्रतिशत से अधिक भारतीय स्टार्टअप की कमान महिलाओं के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें