Get App

'कई बार अहंकार हो जाता है हावी', बिजनेस पार्टनरशिप में कैसे तालमेल बैठा कर चल रहे हैं Zerodha के निखिल और नितिन कामत

दोनों भाइयों के बीच यह तालमेल यूं ही नहीं आ गया। शुरू से ही दोनों भाइयों ने अपनी पार्टनरशिप को औपचारिकता के साथ अपनाया। निखिल शेयर बाजार और निवेश पर फोकस करते हैं, जबकि नितिन प्रोडक्ट, ब्रोकरेज और पीपुल ऑपरेशंस संभालते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 4:29 PM
'कई बार अहंकार हो जाता है हावी', बिजनेस पार्टनरशिप में कैसे तालमेल बैठा कर चल रहे हैं Zerodha के निखिल और नितिन कामत
नितिन और निखिल कामत दोनों बिल्कुल अलग-अलग काम करते हैं।

ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर्स नितिन और निखिल कामत बिजनेस से जुड़े फैसलों को लेकर काफी सुलझे हुए दिखते हैं। दोनों भाइयों ने अपनी बिजनेस पार्टनरशिप को लेकर ऐसा तालमेल बैठाया कि आज उनका बिजनेस और उनके बीच की बॉन्डिंग दोनों ही बरकरार हैं। निखिल कामत ने कुछ वक्त पहले एक पॉडकास्ट के दौरान अपने भाई नितिन के साथ काम करने के अनुभवों के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने बताया कि दोनों भाई कैसे कामकाज को बांटे हुए हैं, कैसे बाहरी निवेशकों के बिना अपने अरबों डॉलर के कारोबार को बरकरार रखे हुए हैं। निखिल कामत ने कहा कि दोनों बिल्कुल अलग-अलग काम करते हैं। निखिल शेयर बाजार और निवेश पर फोकस करते हैं, जबकि नितिन प्रोडक्ट, ब्रोकरेज और पीपुल ऑपरेशंस संभालते हैं। निखिल के मुताबिक, "हम एक-दूसरे के रास्ते में नहीं आते। यही हमारे लिए कारगर है।"

'भाई होने के नाते बेहद फॉर्मल थे हम'

दोनों भाइयों के बीच यह तालमेल यूं ही नहीं आ गया। शुरू से ही दोनों भाइयों ने अपनी पार्टनरशिप को औपचारिकता के साथ अपनाया। निखिल ने लगभग 16 साल पहले कामत एसोसिएट्स की शुरुआत के दौर को याद करते हुए कहा, "हमारा सब कुछ कागज पर था। हम भाई होने के नाते बेहद फॉर्मल थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें