प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट (Venture Capitalist) टीवी मोहनदास पई (TV Mohandas Pai) का मानना है कि खराब गवर्नेंस (bad governance) और भ्रष्टाचार (Corruption) की वजह से बेंगलुरु अपनी संभावनाओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि तमाम दिक्कतो के बावजूद यह देश की स्टार्टअप राजधानी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर और खराब ट्रैफिक का असर बेंगलुरु की ग्रोथ पर पड़ रहा है। उन्होंने बेंगलुरु से जुड़े कई मसलों के बारे में मनीकंट्रोल से खुलकर बातचीत की।