उबर ने ऑटोनॉमस व्हीकल्स (एवी) पर बड़ा दांव खेला है। इसके लिए कंपनी ने वेमो से समझौता किया है। हालांकि, अभी उबर की यह सर्विस अमेरिका के सिर्फ कुछ शहरों में उपलब्ध है। दरअसल, उबर मार्केट की बदलती स्थितियों के हिसाब से अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजी बदल रही है। वह एवी के साथ ही ऐसो रोबोट्स पर फोकस बढ़ा रही है, जो ग्राहकों को फूड तक की डिलीवरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑटोनॉमस व्हीकल्स क्या है और यह इंडिया में कब तक आ सकता है।