Get App

जून तिमाही में पॉजिटिव कैश फ्लो, शानदार रही Unacademy के लिए FY24 की शुरुआत

Unacademy News: एक तरफ बायजूज (Byju's) फंड जुटाने और कारोबार जारी रखने के लिए दिक्कतों का सामना कर रही है तो दूसरी तरफ दिग्गज एडुटेक फर्म अनएकेडमी (Unacademy) के लिए इस वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही बहुत बेहतर रही। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी का कैश फ्लो जून तिमाही में पॉजिटिव रहा। जानिए छंटनी और लागत घटाने की कोशिशों से अनएकेडमी की कारोबारी सेहत कितनी सुधरी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 05, 2023 पर 5:21 PM
जून तिमाही में पॉजिटिव कैश फ्लो, शानदार रही Unacademy के लिए FY24 की शुरुआत
Unacademy के बैंक खाते में 1800 करोड़ रुपये हैं। मौजूदा कैश रिजर्व के साथ इसके पास चार साल से अधिक का रनवे है जो अगले साल बढ़ाकर आठ साल हो जाएगा क्योंकि खर्चों पर कंट्रोल किया जाएगा।

Unacademy News: एक तरफ बायजूज (Byju's) फंड जुटाने और कारोबार जारी रखने के लिए दिक्कतों का सामना कर रही है तो दूसरी तरफ दिग्गज एडुटेक फर्म अनएकेडमी (Unacademy) के लिए इस वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही बहुत बेहतर रही। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी का कैश फ्लो जून तिमाही में पॉजिटिव रहा। यह जानकारी एडुटेक स्टार्टअप के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने एंप्लॉयीज को दी है। गौरव ने इसके बाद ट्विटर पर भी अनएकेडमी के कारोबारी सेहत के बारे में जानकारी दी। इससे पहले लागत घटाने की कोशिशों के तौर पर स्टार्टअप ने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी और इसके अलावा भी कई तरीके अपनाए थे। कंपनी ने सीनियर एग्जेक्यूटिव्स को दिए जाने वाले बेनेफिट्स में कटौती की थी।

Unacademy के पास चार साल का का रनवे

गौरव मुंजाल के मुताबिक जून तिमाही में अनएकेडमी का कैश फ्लो पॉजिटिव रहा। इस समय स्टार्टअप के बैंक खाते में 1800 करोड़ रुपये हैं। मौजूदा कैश रिजर्व के साथ इसके पास चार साल से अधिक का रनवे है जो अगले साल बढ़ाकर आठ साल हो जाएगा क्योंकि खर्चों पर कंट्रोल किया जाएगा। रनवे का मतलब है कि कंपनी या स्टार्टअप के पास कारोबार चलाने के लिए कितने महीने भर का पैसा है। उन्होंने X (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा है कि कंपनी का कैश बर्न 60 फीसदी कम हो गया है। हालांकि सटीक आंकड़े नहीं जारी किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें