Unacademy News: एक तरफ बायजूज (Byju's) फंड जुटाने और कारोबार जारी रखने के लिए दिक्कतों का सामना कर रही है तो दूसरी तरफ दिग्गज एडुटेक फर्म अनएकेडमी (Unacademy) के लिए इस वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही बहुत बेहतर रही। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली अनएकेडमी का कैश फ्लो जून तिमाही में पॉजिटिव रहा। यह जानकारी एडुटेक स्टार्टअप के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने एंप्लॉयीज को दी है। गौरव ने इसके बाद ट्विटर पर भी अनएकेडमी के कारोबारी सेहत के बारे में जानकारी दी। इससे पहले लागत घटाने की कोशिशों के तौर पर स्टार्टअप ने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी और इसके अलावा भी कई तरीके अपनाए थे। कंपनी ने सीनियर एग्जेक्यूटिव्स को दिए जाने वाले बेनेफिट्स में कटौती की थी।
