Get App

Zerodha के ​निखिल कामत लाए 'WTF Fund', युवा एंटरप्रेन्योर्स को फंडिंग जुटाने में यूं मिलेगी मदद

नितिन और निखिल कामत की कंबाइंड नेटवर्थ वर्तमान में 5.5 अरब डॉलर है। दोनों भाइयों ने फिनटेक कंपनी Zerodha को साल 2010 में शुरू किया था। निखिल कामत के मुताबिक, युवा उद्यमियों के लिए एक फंड स्थापित करने का आइडिया Zepto के युवा फाउंडर्स आदित पालेचा और कैवल्य वोहरा की कहानी से आया। वे लोग जब 18 साल के थे तो उन्हें एक फंड से 40 लाख रुपये की ग्रांट मिली थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 1:32 PM
Zerodha के ​निखिल कामत लाए 'WTF Fund', युवा एंटरप्रेन्योर्स को फंडिंग जुटाने में यूं मिलेगी मदद
नया फंड लॉन्च करने का फैसला कामत के पॉडकास्ट 'WTF इज विद निखिल कामत' के नए एपिसोड के दौरान किया गया।

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने एक नया इनीशिएटिव "WTF Fund" शुरू किया है। एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि WTF Fund उन उभरते एंटरप्रेन्योर्स को एक मौका देगा, जो फैशन, ब्यूटी और होम ब्रांड्स के क्षेत्रों में खुद को खड़ा करना चाहते हैं। कामत ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल ब्रांड क्रिएशन जर्नी शुरू करने के इच्छुक युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने और फंडिंग सपोर्ट प्रदान करने के साधन के रूप में कार्य करती है। यह सुनिश्चित करती है कि उन्हें सफलता हासिल करने की दिशा में जरूरी रिसोर्सेज और एक्सपर्ट गाइडेंस मिले।

इस पहल के तहत 22 वर्ष से कम उम्र के उभरते उद्यमियों के पास अब फंडिंग और वैल्यूएबल गाइडेंस हासिल करने का मौका होगा। कामत के मुताबिक, ये एंटरप्रेन्योर्स अब फंडिंग सिक्योर करने और होम, फैशन, ब्यूटी या लाइफस्टाइल सेक्टर्स में अनंत नारायणन, राज शमानी, किशोर बियानी और निखिल कामत से मेंटोरशिप प्राप्त करने का मौका हासिल कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा युवा एंटरप्रेन्योर्स को मौका

नया फंड लॉन्च करने का फैसला कामत के पॉडकास्ट 'WTF इज विद निखिल कामत' के नए एपिसोड के दौरान किया गया। कामत का कहना है कि यह सपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए उनके साथ व्यक्तियों का एक प्रतिष्ठित समूह जुड़ा हुआ है, जिसमें फ्यूचर ग्रुप के फांडर किशोर बियानी, मेन्सा ब्रांड्स के फाउंडर अनंत नारायणन, कॉन्टेंट क्रिएटर और हाउस ऑफ एक्स और फिगरिंग आउट पॉडकास्ट के फाउंडर राज शमानी शामिल हैं। कामत ने एपिसोड के दौरान शमानी, नारायणन और बियानी से बात करते हुए कहा कि हम आम तौर पर हर एपिसोड में चैरिटी करते हैं। इस बार प्रयोग के तौर पर इसे अलग तरीके से किया जाए। हम फैशन, ब्यूटी या हमारे द्वारा डिस्कस किए गए किसी भी उद्योग में 22 वर्ष से कम उम्र के एंटरप्रेन्योर्स को चुनेंगे, जिन्हें अन्य तरीकों से फंडिंग नहीं मिलती और हम उन्हें इस पॉडकास्ट के बेसिस पर फंड करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें