Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने एक नया इनीशिएटिव "WTF Fund" शुरू किया है। एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि WTF Fund उन उभरते एंटरप्रेन्योर्स को एक मौका देगा, जो फैशन, ब्यूटी और होम ब्रांड्स के क्षेत्रों में खुद को खड़ा करना चाहते हैं। कामत ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल ब्रांड क्रिएशन जर्नी शुरू करने के इच्छुक युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने और फंडिंग सपोर्ट प्रदान करने के साधन के रूप में कार्य करती है। यह सुनिश्चित करती है कि उन्हें सफलता हासिल करने की दिशा में जरूरी रिसोर्सेज और एक्सपर्ट गाइडेंस मिले।