दिग्गज फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म गुरुग्राम की जोमैटो (Zomato) और बेंगलुरु की स्विगी (Swiggy) के बीच मार्केट में दबदबे को लेकर लगातार रस्साकसी चल रही है। ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के एनालिस्ट्स के मुताबिक पिछले महीने जुलाई में जोमैटो की आगे बढ़ने की रफ्तार स्विगी से काफी तेज रही है। सालाना आधार पर जुलाई में जोमैटो 29 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी जबकि स्विगी इससे आधे से भी कम 11 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी। मासिक आधार पर बात करें तो जोमैटो का ऑर्डर ग्रोथ 1.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा जबकि स्विगी की की रफ्तार 4.6 फीसदी कम हो गई। इसके चलते जोमैटो का मार्केट शेयर भी बढ़ गया।