Get App

इस वित्त वर्ष ₹5.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है भारत का सब्सिडी बिल, बजट से 2 लाख करोड़ रुपये अधिक

रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार का इस वित्त वर्ष में फूड, फर्टिलाइजर और फ्यूल पर सब्सिडी का खर्च बढ़कर 5.4 लाख करोड़ रुपये (करीब 67 अरब डॉलर) पहुंच सकता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 3:07 PM
इस वित्त वर्ष ₹5.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है भारत का सब्सिडी बिल, बजट से 2 लाख करोड़ रुपये अधिक
भारत सरकार के कुल खर्च का करीब 10% सब्सिडी पर खर्च होता है

India's Subsidy Bill: भारत सरकार गरीबों और किसानों को समर्थन देने के लिए हर साल सब्सिडी (Subsidy) पर जितना खर्च करती है, उसमें इस साल करीब एक तिहाई से अधिक की उछाल आ सकती है। इसके चलते सरकार को दूसरे क्षेत्रों में होने वाले खर्च में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। साथ ही उसे अतिरिक्त खर्च को पूरा करने के लिए और स्मॉल सेविंग्स फंड्स से पैसे भी लेने पड़ सकते हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

अनुमान से 2 लाख करोड़ अधिक रह सकता है सब्सिडी बिल

रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार का इस वित्त वर्ष में फूड, फर्टिलाइजर और फ्यूल पर सब्सिडी का खर्च बढ़कर 5.4 लाख करोड़ रुपये (करीब 67 अरब डॉलर) पहुंच सकता है। जबकि सरकार ने बजट पेश करते हुए इसके लिए सिर्फ 3.2 लाख करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हालांकि कोरोना महामारी से लेकर यूक्रेन युद्ध के चलते कमोडिटी की कीमतों में आई उछाल के कारण वह इस समय अपने सब्सिडी बिल में तेज उछाल से जूझ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें