इजरायल की यूनिफाइड कम्युनिकेशंस कंपनी 'तादिरन टेलिकॉम' (Tadiran Telecom) भारत में IP टेलीफोन बनाने का प्लान कर रही है। इसके लिए कंपनी सालाना कम से कम 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपये) निवेश करने की तैयारी में है। IP टेलीफोन, ऐप के माध्यम से कॉन्फ्रेंस कॉल समेत कई कम्युनिकेशंस फंक्शंस को सपोर्ट करते हैं। इनका इस्तेमाल आम तौर पर बिजनेस ऑर्गेनाइजेशंस करती हैं। कंपनी ने IP फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए डीसीएम श्रीराम के साथ साझेदारी की है।
