स्नैक की दिग्गज भारतीय कंपनी हल्दीराम (Halidram) को टाटा ग्रुप (Tata Group) खरीदने के लिए कोशिशें कर रहा है। हालांकि सबसे बड़ी अड़चन इसमें हल्दीराम के वैल्यूएशन को लेकर आ रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक टाटा ग्रुप की कंज्यूमर इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) हल्दीराम की कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। हल्दीराम इसके लिए 1 हजार करोड़ डॉलर का वैल्यूएशन लगा रही है जिससे टाटा ग्रुप सहमत नहीं है। हालांकि अगर यह डील हो जाती है तो टाटा ग्रुप की पेप्सी (Pepsi) और मुकेश अंबानी की रिलांयस रिटेल (Reliance Retail) से मार्केट में सीधे भिड़ंत होगी।