टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपने नए लुक को अनवील किया है। अब नई एयर इंडिया एक्सप्रेस में आपको 4 रंग- ऑरेंज, टरकॉइश, टैन्जरीन और आइस ब्लू दिखेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय AIX Connect (पुराना नाम एयरएशिया इंडिया) का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। नई एंटिटी टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई पहचान को मुंबई हवाईअड्डे पर अनवील किया गया। इससे लगभग दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाई थी।