Get App

कुछ अलग दिखेगी Air India Express, नया अवतार हुआ अनवील

हाल ही में खबर आई थी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगले 15 महीनों में अपने फ्लीट में 50 नए बी737 मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है। वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस की जॉइंट एंटिटी के पास 56 विमानों का फ्लीट है, जिसमें 26 बी737, दो बी737 मैक्स, पांच ए320 नियो और 23 ए320 शामिल हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय AIX Connect का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 8:02 AM
कुछ अलग दिखेगी Air India Express, नया अवतार हुआ अनवील

टाटा समूह की एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अपने नए लुक को अनवील किया है। अब नई एयर इंडिया एक्सप्रेस में आपको 4 रंग- ऑरेंज, टरकॉइश, टैन्जरीन और आइस ब्लू दिखेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस इस समय AIX Connect (पुराना नाम एयरएशिया इंडिया) का अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। नई एंटिटी टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई पहचान को मुंबई हवाईअड्डे पर अनवील किया गया। इससे लगभग दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड पहचान अपनाई थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, “एयरलाइन के विमानों में बंधानी, अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी जैसे पारंपरिक डिजाइनों से प्रेरित डिजाइनिंग की जाएगी, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करते हैं।” एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह का कहना है कि री-ब्रांडिंग, एयरलाइन की महत्वाकांक्षी ग्रोथ और ट्रांसफॉरमेशन जर्नी में एक नए चरण का प्रतीक है। यह जर्नी आधुनिक फ्यूल इफीशिएंट बोइंग B7378 विमान को शामिल करने के साथ शुरू हो रही है।

फ्लीट में शामिल होने वाले हैं नए एयरक्राफ्ट

हाल ही में खबर आई थी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगले 15 महीनों में अपने फ्लीट में 50 नए बी737 मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है। इससे एयरलाइन को अपने नेटवर्क को नई डेस्टिनेशंस तक बढ़ाने और मौजूदा रूट्स पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस की जॉइंट एंटिटी के पास 56 विमानों का फ्लीट है, जिसमें 26 बी737, दो बी737 मैक्स, पांच ए320 नियो और 23 ए320 शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें