Tata Group News: टाटा ग्रुप कई कारोबारी सेगमेंट में है। अब यह ऑनलाइन फूड ऑर्डर सेक्टर में अपना दखल बढ़ाने वाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टाटा ग्रुप का सुपर ऐप-टाटा नियू (Tata Neu) इसके लिए कमर कस चुकी है। टाटा नियू ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के रास्ते जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को टक्कर देने की तैयारी में है। एक सूत्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इसे कुछ यूजर्स के लिए ट्रायल के वास्ते शुरू किया जा सकता है और फिर एक महीने या उससे भी अधिक समय में इसे सबके लिए खोला जा सकता है। इस पर सिर्फ खाने-पीने की चीजें ही नहीं बल्कि कपड़े, ज्वैलरी, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि की भी बिक्री होगी और फ्लाइट्स की बुकिंग भी कर सकेंगे।