Get App

Zomato-Swiggy को टक्कर देगी टाटा, Tata Neu की ये है तैयारी

Tata Group News: टाटा ग्रुप कई कारोबारी सेगमेंट में है। अब यह ऑनलाइन फूड ऑर्डर सेक्टर में अपना दखल बढ़ाने वाला है। टाटा ग्रुप का सुपर ऐप-टाटा नियू (Tata Neu) इसके लिए कमर कस चुकी है। अभी स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) का इस मार्केट के 95 फीसदी से अधिक हिस्से पर कब्जा है। अब टाटा नियू के आने पर कहानी बदल सकती है। जानिए क्या है इसका पूरा प्लान

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 2:36 PM
Zomato-Swiggy को टक्कर देगी टाटा, Tata Neu की ये है तैयारी
ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के रास्ते टाटा नियू (Tata Neu) जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को टक्कर देने की तैयारी में है।

Tata Group News: टाटा ग्रुप कई कारोबारी सेगमेंट में है। अब यह ऑनलाइन फूड ऑर्डर सेक्टर में अपना दखल बढ़ाने वाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक टाटा ग्रुप का सुपर ऐप-टाटा नियू (Tata Neu) इसके लिए कमर कस चुकी है। टाटा नियू ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के रास्ते जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को टक्कर देने की तैयारी में है। एक सूत्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इसे कुछ यूजर्स के लिए ट्रायल के वास्ते शुरू किया जा सकता है और फिर एक महीने या उससे भी अधिक समय में इसे सबके लिए खोला जा सकता है। इस पर सिर्फ खाने-पीने की चीजें ही नहीं बल्कि कपड़े, ज्वैलरी, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि की भी बिक्री होगी और फ्लाइट्स की बुकिंग भी कर सकेंगे।

Zomato-Swiggy को कैसे टक्कर देगी Tata Neu

ऐसा नहीं है कि अभी टाटा के इस ऐप के जरिए खाने-पीने की चीजों के ऑर्डर नहीं होते हैं। हालांकि अभी जब इस ऐप के फूड कैटेगरी में जाएंगे तो इस पर सिर्फ टाटा ग्रुप के ताज ब्रांड के होटल कंपनी के रेस्टोरेंट्स के मेनू दिखते हैं। अब ओएनडीसी के रास्ते इस ऐप पर शहर भर के रेस्टोरेंट्स भी दिखने लगेंगे और वहां से अपनी पसंद की खाने-पीने की चीजों को ऑर्डर कर सकते हैं। अभी इस मार्केट में स्विगी और जोमैटो का 95 फीसदी से अधिक कब्जा है और वित्त वर्ष 2023 में करीब 600 करोड़ डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) के कम्यूलेटिव ग्रॉस ऑर्डर सर्विस हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें