Tata Sky is now Tata Play: देश की प्रमुख डायरेक्ट-टू-होम (DTH) कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) का 18 साल बाद नाम बदलने जा रहा है। 27 जनवरी ने टाटा स्काई का नया नाम टाटा प्ले (Tata Play) हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि उसका बिजनेस अब डायरेक्ट-टू-होम तक सीमित नहीं रह गया है और उसका विस्तार इससे आगे हो चुका है। इसलिए नई परिस्थिति के मुताबिक टाटा स्काई ने अपने नाम में बदलाव करने का फैसला किया है।