टाटा स्टील (Tata Steel) ने भविष्य में लौह अयस्क की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी माइनिंग कंपनियों NMDC और ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन (OMC) के साथ बातचीत शुरू की है। इसकी वजह यह है कि कंपनी अपनी डोमेस्टिक स्टील मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ा रही है। टाटा स्टील के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.26 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 148.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये है।