टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ब्रिटेन के अपने एक कारोबार को बंद करने जा रही है जिसका झटका करीब 3 हजार एंप्लॉयीज को लगेगा। ट्रेड यूनियन के अधिकारियों के हवाले से बीबीसी ने दावा किया है कि टाटा स्टील यूनाइटेड किंगडम (UK) के वेल्स में स्थित पोर्ट टालबोट स्टीलवर्क्स में ब्लास्ट फर्नेस बंद करेगी। अभी कंपनी ने इसे लेकर ऐलान नहीं किया कि इस योजना पर वह आगे बढ़ रही है या नहीं। टाटा एग्जेक्यूटिव्स ने लंदन के ताज होटल में ट्रेड यूनियन्स के साथ मुलाकात के बाद इसे बंद करने का फैसला किया।